रक्षाबंधन के मौके पर इंदौर के विश्व प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर के लिए भव्य राखी तैयार की जा रही है. 101 मीटर लंबी डोरी वाली 169 वर्ग फीट (13 गुणा 13 फीट) की यह विशाल राखी दुनिया की सबसे बड़ी होने का दावा किया जा रहा है। रक्षाबंधन पर दोपहर 3 बजे खजराना गणेश को राखी चढ़ाई जाएगी। राखी में 10 सिद्धांतों की व्याख्या भी शामिल है, जो लोगों को पर्यावरण की रक्षा के लिए उन्हें अपने जीवन में शामिल करने के बारे में मार्गदर्शन करती है।
#RakshaBandhanBhadrakaal #RakshaBandhan2024 #rakshabandhankabhai #RakshaBandhanshubhmuhurt #muhurtfortierakhi #RakshaBandhan2024bhadrakaal #bhadrakasaya #RakshaBandhan2024significance #rakshabandhandateandtime #rakhikabhai #rakhi2024 #raskhabandhankasamaykyahai
~HT.97~PR.250~ED.105~